जिस ट्रेन में हाउसकीपिंग का काम करता था जहीउद्दीन शेख, उसके ही टॉयलेट में लगा रखा था स्पाई कैमरा: महिलाओं के बनाता था Video, रेलवे पुलिस ने पकड़ा
अहमदाबाद में ट्रेन के शौचालय में स्पाई कैमरा मिला है। रेलवे पुलिस ने हाउसकीपिंग के एक स्टाफ को गिरफ्तार किया है। आरोपित शौचालय में जासूसी कैमरे लगाकर महिलाओं की वीडियो बनाया करता था। घटना से रेलवे की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये पूरा मामला 16 मार्च 2025 का है, जब मुंबई से भगत की कोठी जाने वाली ट्रेन में सफर कर रहे एक वायुसेना के जवान को शौचालय में कैमरा लगे होने का संदेह हुआ। ढूँढने पर पावर बैंक मिला, जिसके भीतर स्पाई कैमरा छिपाया हुआ था। कैमरे से जुड़े तार डस्टबिन में पड़े हुए थे। पुलिस ने कैमरे की जाँच के बाद आरोपित जहीउद्दीन शेख को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपित मुंबई में रहता है और कई ट्रेनों में हाउसकीपर का काम करता है। रेलवे पुलिस पता लगा रही है कि उसने कितनी ट्रेनों में ऐसे स्पाई कैमरे लगाए हुए हैं ? साथ ही कैमरे में कैद डाटा कहाँ स्टोर करता और किसे बेचता था?