कोटा। हिन्दी अकादमी, मुंबई द्वारा ‘मुंबई प्रेस क्लब’ में शनिवार को आयोजित आठवें “राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह” में साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य हेतु कोटा राजस्थान से कथाकार एवं समीक्षक विजय जोशी को “राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2025” से सम्मानित किया गया।
समारोह में देश के विभिन्न राज्यों की तेईस प्रतिभाओं को उनके द्वारा समाज, शिक्षा तथा साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों को देखते हुए सम्मान – पत्र, उपाधि – पत्र तथा पदक के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी तथा शिवसेना नेता श्री संजय निरुपम ने साहित्य और समाज के अंतर्संबंधों को विवेचित करते हुए सृजन की मूल संवेदना के साथ रचनात्मक लेखन करने पर बल दिया और कहा कि वह जन – जन तक पहुँचे।
हिन्दी अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ.आलोक चौबे तथा कार्यक्रम संयोजक एवं हिन्दी अकादमी के समन्वयक उमेश पाण्डे ने अकादमी के उद्देश्य और कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आलोक चौबे ने किया। आरम्भ में अकादमी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पाण्डेय ने सभी सम्मानित व्यक्तित्व का परिचय दिया तथा अन्त में उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार ज्ञापित किया।
————