Wednesday, March 26, 2025
spot_img
Homeखबरें - दुनिया भर कीसाहित्यकार पुरुषोत्तम पंचोली का अभिनंदन

साहित्यकार पुरुषोत्तम पंचोली का अभिनंदन

संस्कृति,साहित्य,मीडिया फोरम कोटा द्वारा समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत गांधीनगर गुजरात की कोटा इकाई और केसर काव्य मंच के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 2 फरवरी 25 को तालमंडी में आयोजित समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार पुरुषोत्तम पंचोली का अभिनंदन, शृंगार विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय निबंध एवं कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण और संस्कृति,साहित्य,मीडिया फोरम कोटा द्वारा “अनुनाद ई – बुलेटिन” का लोकार्पण किया गया।
पुरुषोत्तम पंचोली को उनके रचनात्मक पत्रकारिता योगदान के लिए नई दिल्ली का प्रतिष्ठित  ” टू मीडिया सम्मान 25″ आगामी 15  से 25 फरवरी.’ को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित होने वाले चौबीसवें अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में प्रदान किए जाने की घोषणा  के मद्देनजर यह कार्यक्रम उनके सम्मान में आयोजित किया गया।
  कार्यक्रम आयोजक संस्थाओं सहित आर्यन लेखिका मंच की अध्यक्षा रेखा पंचोली, ज्ञान भारती कोटा के पुरस्कार सचिव जितेंद्र निर्मोही, ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी कोटा के संस्थापक एडवोकेट अख्तर खान अकेला,, रंगीतिका साहित्य,संगीत संस्था की अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा, अखिल भारतीय साहित्य परिषद चितौड़ प्रांत कोटा इकाई के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ‘  रामू भैया ‘ शिशु भारती शिक्षा समूह के चेयरमैन योगेंद्र शर्मा, ग्रेटर प्रेस क्लब कोटा के संरक्षक के. एल. जैन ने पंचोली का अभिनंदन किया और संस्थानों की और से सामूहिक अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। पंचोली का संस्थाओं ने अक्षत तिलक लगा कर, माल्यार्पण, साफा बंधा कर, उपर्णा और शाल के साथ श्रीफल से अभिनंदन किया गया। समरस संस्थान कोटा इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन ने अतिथियों एवं सभी आगंतुकों का तिलक लगा कर मोतियों की माला पहना कर स्वागत किया।
अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम पंचोली ने कहा कि ऐसे आयोजनों से साहित्य और पत्रकारिता को बढ़ावा मिलता है। अपनों के बीच आज मेरा सम्मान किसी भी वैश्विक सम्मान से बड़ा है। मुख्य वक्ता कथाकार एवं समीक्षक विजय जोशी ने पंचोली के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अभिनंदन पत्र का वचन किया। अपने आशीर्वचन में रामेश्वर शर्मा ‘ रामू भैया ‘ एवं जितेंद्र ‘ निर्मोही ‘, मुख्य अथिति शिशु भारती शिक्षण समूह के चेयरमैन योगेंद्र शर्मा, अध्यक्ष केसर काव्य मंच की अध्यक्ष डॉ. प्रीति मीणा, शिक्षाविद अतुल चतुर्वेदी, पत्रकार धीरेन्द्र राहुल और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त कर पंचोली के साथ अपने संस्मरण साझा करते हुए उनके साहित्यिक और पत्रकारिता की उल्लेखनीय योगदान पर विचार व्यक्त किए।
साहित्यकार डॉ. कृष्णा कुमारी ने शृंगार आधारित काव्यपाठ किया। विशिष्ठ अतिथि समरस संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन ने सभी का आभार व्यक्त कर संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। शशि जैन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। समरस संस्थान की कोटा इकाई  के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन ने सभी का मोतियों की माला पहना कर स्वागत किया। संचालन संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने किया। कार्यक्रम में साहित्यकार, पत्रकार, गणमान्य
नागरिक मौजूद रहे।
 इस अवसर पर  देश के  साहित्यकारों ने इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश भेज कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। तालेचर ओडिशा से दिनेश कुमार माली, कोलकाता से राजेंद्र केडिया, गांधीनगर गुजरात से डॉ. मुकेश कुमार व्यास  ‘ स्नेहिल ‘,जयपुर से गोपाल प्रभाकर , जयपुर, प्रभात गोस्वामी उदयपुर से मंजु चतुर्वेदी ,डॉ.ज्योति पुंज और वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के शुभकामना संदेश प्राप्त हुए हैं। इनके अलावा कोटा के पत्रकारों, साहित्यकारों,चित्रकारों, वकीलों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों, उद्यमियों और गणमान्य नागरिकों ने भी पंचोली के सम्मान पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
————-
—————
—————

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार