सिएटल (अमेरिका)
माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन कंपनियों के प्रधान कार्यालय सिएटल में होने के कारण यहाँ भारतीय मूल के लोगों की संख्या अब लाख से ऊपर पहुँच चुकी है , एक ख़ास बात यह भी कि वे मध्यम वर्गीय अमेरिकी से कहीं अधिक संपन्न हैं. भारत वंशियों के प्रभाव को देखते हुए कुछ ही महीने पूर्व भारत सरकार ने यहाँ कॉन्सुलेट कार्यालय खोला है.
इसी के साथ यहाँ पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंडिया डे परेड का आयोजन हुआ .
आज पहली बार बेलव्यू का पूरा इलाक़ा भारत माता की जय और वन्दे मातरम् से गुंजायमान हो गया . परेड में हिस्सा लेने के लिए केवल सिएटल ही नहीं दूर दराज से भी भारतीय मूल के लोग आए.
आयोजन के बारे में विशेष बात यह थी कि बिलिनेयर बिल गेट्स से ले कर सिएटल, रेडमंड, बेलव्यू, मर्सर आईलैंड, एवरेट शहरों के मेयर और शेरिफ़ भी कार्यक्रम देखने के लिए पहुँचे. सिएटल में भारत के हर कोने से आ कर कार्यरत हैं और यहाँ हर प्रान्त के लोगों ने अपने अपने सांस्कृतिक संगठन बनाये हुए हैं जिसके कारण यहाँ गणपति, दीपावली, होली , डांडिया से लेकर बिहु और पोंगल जैसे पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाये जाते हैं .
इसलिए इंडिया डे परेड में कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक सभी राज्यों के फ़्लोट थे और इन राज्यों के सांस्कृतिक जीवन की रोचक झांकियाँ देखने को मिलीं.
कॉन्सुलेट जनरल प्रकाश गुप्ता ने केवल चार महीने के कार्यकाल में इतना बड़ा आयोजन कर लिया यह बड़ी उपलब्धि है.