10 से 12 सितम्बर तक भोपाल में होने वाले दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे और समापन अमिताभ बच्चन करेंगे। इस सम्मेलन की थीम ‘हिन्दी जगत का विस्तार और सम्भावनाएं’ रखी गई है। इस सम्मेलन में करीब 500 हिन्दी विद्वान और हिन्दी प्रेमी शामिल होंगे। देश के प्रमुख हिन्दी विद्वानों, लेखकों और शिक्षकों को भी इसमें आमंत्रित किया जाएगा।
उल्लेखनीय हैं कि पहला विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था। नौवां हिन्दी सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। तभी यह तय हो गया था कि अगला सम्मेलन भारत में होगा।