कोटा / होली पर राष्ट्रीय बाल कविता प्रतियोगिता के प्रति अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। राजस्थान सहित उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा राज्यों से अब तक 48 साहित्यकारों और बच्चों की कविताओं की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं।
बाल साहित्य लेखन को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम कोटा एवं समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत गांधीनगर की कोटा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इच्छुक प्रतियोगी टाइप की हुई अपनी प्रविष्ठि व्हाट्सअप नंबर 9413350242 अथवा 94146 61688 पर 28 फरवरी तक भेज सकते हैं।
फोरम के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने बताया कि प्रतियोगिता 10 वर्ष आयु तक के बच्चे, 10 से 18 वर्ष आयु के किशोर बच्चें,19 से 35 वर्ष आयु के नवोदित युवा रचनाकार 35 वर्ष आयु से ऊपर महिला एवं पुरुष रचनाकार पांच वर्गों में आयोजित की जा रही है। प्रथम तीन वर्ग में जन्म तिथि का प्रमाण पत्र भेजना आवश्यक होगा। सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्राप्त रचनाओं का एक संकलन प्रकाशित किया जाएगा।
————