कोटा/ होली बाल कविता की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम, कोटा तथा समरस संस्थान साहित्य सृजन गांधीनगर, कोटा इकाई, कोटा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। समरस संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन ने बताया कि राजस्थान सहित उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिमी बंगाल राज्यों के चार वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में 89 प्रतियोगियों ने भाग लिया। विजेता प्रतियोगियों को शीघ्र ही कार्यक्रम में प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।
पुरुष वर्ग के लिए साहित्यकार वैदेही गौतम और विजय जोशी निर्णायक रहे। इस वर्ग में 27 प्रतियोगियों में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से भाटूंद जिला पाली के विनोद कुमार दवे , मथुरा के अंजीव अंजुम और अल्मोड़ा उत्तराखंड के डॉ.पवनेश ठकुराठी का चयन किया गया। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से पाली के श्रीराम वैष्णव कोमल, बाड़मेर के नरसिंगाराम जीनगर निजरूप , कोटा के डॉ. रघुराज सिंह कर्मयोगी एवं विष्णु शर्मा ‘हरिहर ‘ रहे। तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से झालावाड़ के राकेश कुमार नैयर, जोधपुर के, महेश सोलंकी और छबड़ा जिला बारां के टीकम चन्दर ढोडरिया रहे।
महिला वर्ग में रामेश्वर शर्मा रामू भैया कोटा, रेखा लोढ़ा भीलवाड़ा और दिनेश कुमार माली ओडिशा निर्णायक रहें। इस वर्ग में प्राप्त 40 प्रविष्टियों में संयुक्त रूप से प्रथम कोटा की डॉ. अपर्णा पांडेय , स्नेहलता शर्मा, श्यामा शर्मा और बूंदी की सुमन लता शर्मा रहे। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से जयपुर की डॉ. प्रीति शर्मा, कोटा की मंजू किशोर’रश्मि’, अर्चना शर्मा और भीलवाड़ा की शिखा अग्रवाल रहे।
तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से उदयपुर की डॉ.प्रियंका भट्ट, जयपुर की सुशीला शर्मा, कोटा की पल्लवी दरक रहे।
युवा वर्ग में डॉ. अपर्णा पाण्डेय और डॉ. प्रभात कुमार सिंघल निर्णायक रहे। इस वर्ग में कुल 11 प्रतियोगियों में से प्रथम भवानीममंडी की शुभांगी शर्मा, द्वितीय कोटा की ज्योतिरमयी एवं तृतीय स्थान पर बकानी झालावाड़ की अदिती शर्मा ‘सलोनी’ रहें।
बाल वर्ग में साहित्यकार श्यामा शर्मा और डॉ . प्रभात कुमार सिंघल निर्णायक रहे। इस वर्ग में कुल 11 बाल प्रतियोगियों में पलल्वन उच्च प्राथमिक स्कूल झालावाड़ के कक्षा 4 के मीस्टी माल्या प्रथम, याना शर्मा द्वितीय और कक्षा 9 की नमामि शर्मा रही।
——————–
डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
पत्रकार, कोटा