Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया से12 बातें जो हर हिंदू को जानना चाहिए

12 बातें जो हर हिंदू को जानना चाहिए

1. क्या भगवान राम या भगवान कृष्ण कभी इंग्लैंड के ‘house of lord ‘के सदस्य रहे थे ? नहीं ना

फिर ये क्या Lord Rama, Lord Krishna लगा रखा है ? सीधे सीधे भगवान राम, भगवान कृष्ण कहिये ।

2. किसी की मृत्यु होने पर “RIP” मत कहिये।

RIP यानी rest in peace जो दफ़नाने वालों के लिए कहा जाता है।
आप कहिये – *”ओम शांति”, “सद्गति मिले”, अथवा “मोक्ष प्राप्ति हो”* !
आत्मा कभी एक स्थान पर आराम या विश्राम नहीं करती ! आत्मा का पुनर्जन्म होता है अथवा उसे मोक्ष मिलता है !

3. अपने रामायण एवं महाभारत जैसे ग्रंथों को mythological मत कहियेगा !

ये हमारा गौरवशाली इतिहास है
और *राम एवं कृष्ण हमारे ऐतिहासिक देवपुरुष हैं , कोई mythological कलाकार नहीं* !

4. हमारें मंदिरों को प्रार्थनागृह न कहें !

मंदिर देवालय होते हैं, भगवान के निवासगृह ! वह प्रार्थनागृह नहीं होते ! मंदिर में केवल प्रार्थना नहीं होती ! अन्य पूजा पद्धति में साप्ताहिक प्रार्थना होती है जबकि हिंदू धर्म में ये नित्य कर्म है।

5. अपने बच्चों के जन्मदिन पर दीप बुझा के *अपशकुन न करें! अग्निदेव को न बुझाए ! अपितु बच्चों को दीप की प्रार्थना सिखाएं *”तमसो मा ज्योतिर्गमय”* ( हे अग्नि देवता, मुझे अंधेरे से उजाले की ओर जाने का रास्ता बताएं” ! ये सारे प्रतीक बच्चों के मस्तिष्क में गहरा असर करते हैं !

6. कृपया “spirituality” और “materialistic” जैसे शब्दों का उपयोग करने से बचें !

*हिंदूओं के लिये सारा विश्व दिव्यत्व से भरा है* ! “spirituality” और “materialistic” जैसे शब्द अनेक वर्ष पहले युरोप से यहां आये जिन्होंने चर्च और सत्ता मे फरक किया था – या विज्ञान और धर्म में ! इसके विपरित भारतवर्ष में ऋषि मुनि हमारे पहले वैज्ञानिक थे और सनातन धर्म का मूल विज्ञान में ही है !
यंत्र, तंत्र, एवं मंत्र यह हमारे धर्म का ही हिस्सा है !

7. क्या आप भगवान से डरते हैं ?

नहीं ना – डरना भी नही चाहिए ? क्यों ? क्योंकि भगवान तो चराचर मे विद्यमान हैं,अजन्मा, निराकार, परोपकारी, न्यायकारी और सर्वशक्तिमान है ! इतना ही नहीं हम स्वयं भगवान का ही रूप हैं ! भगवान कोई हमसे पृथक नहीं जो हम उनसे डरें !तो फिर अपने आप को “God fearing” अर्थात भगवान से डरने वाला मत कहिये !
Always remember..*Hindus are God Loving , not God fearing*

8. बधाई* या शुभकामनाएं शब्द का प्रयोग कीजिये और बधाई स्वीकार करनी हो तो *धन्यवाद* शब्द प्रयोग कीजिये ,

मुबारक और शुक्रिया शब्द का प्रयोग न किया जाए क्योंकि इनके अर्थ अलग हैं।

9- हिन्दुओं में 7 फेरे लेकर विवाह किया जाता है -कोई कॉन्ट्रैक्ट का विवाह नही होता। इसलिए टीवी और फिल्में देखकर देखकर भेड़चाल में अपनी *धर्मपत्नी को बीवी मत कहिए।,
यदि आप उन्हें अपनी जीवन संगिनी मानते हैं तो *पत्नी शब्द प्रयोग कीजिये। यदि आप उनको *कॉन्ट्रैक्ट* (contract) के साथ ब्याह कर लाये हैं तो आप बीवी कह सकते हैं।

10, ध्यान रहे, विश्व मे केवल उनका सम्मान होता है जो स्वयं का सम्मान करते है !

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. जी अति सुंदर जी ,आपको सादर नमस्कार ।
    जय सियाराम जी

  2. क्या शब्दों को बदलकर मनुष्य का स्वभाव बदल जायेगा? अगर विवाह कॉन्ट्रैक्ट नही है तो फिर divorce cases क्यों बढ रहे हैं।

Comments are closed.

- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार