Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिश्री प्रभु द्वारा मुंबई के 36 उपनगरीय स्टेशनों पर सौंदर्यीकरण योजना ‘हमारा...

श्री प्रभु द्वारा मुंबई के 36 उपनगरीय स्टेशनों पर सौंदर्यीकरण योजना ‘हमारा स्टेशन – हमारी शान’ का उद्घाटन

मुंबई। 2 अक्टूबर, 2016 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मुंबई फर्स्ट तथा मेकिंग-ए-डिफरेंस (MAD) संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में मुंबई के 36 उपनगरीय स्टेशनों पर प्रस्तावित सौंदर्यीकरण की योजना ‘हमारा स्टेशन – हमारी शान’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडनवीस, माननीया सांसद श्रीमती पूनम महाजन, प्रख्यात अभिनेता श्री अनिल कपूर एवं श्री अयूब खान, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल, मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अखिल अग्रवाल, पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मुकुल जैन और मध्य रेल के मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री रवीन्द्र गोयल भी उपस्थित थे।

‘हमारा स्टेशन – हमारी शान’ सौंदर्यीकरण परियोजना के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2016 के मध्य 7 दिवसीय अवधि में मुंबई फर्स्ट तथा मेकिंग-ए-डिफरेंस (MAD) संस्था के लगभग 15000 स्वयंसेवकों द्वारा मुंबई के 36 उपनगरीय स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के 21 स्टेशनों चर्चगेट, मरीन लाइन्स, चर्नी रोड, ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल, महालक्ष्मी, लोअर परेल, एलफिंस्टन रोड, दादर, माहिम, बांद्रा, खार, सांताक्रुज, विले पार्ले, अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगाँव, मालाड, कांदिवली, बोरीवली और दहिसर स्टेशनों का सौंदर्यीकरण होगा, जिसके अंतर्गत सीढ़ियों, पैदल ऊपरी पुलों, बुकिंग ऑफिस परिक्षेत्र, प्रवेश/निकास क्षेत्र, चिह्नित बोर्डों तथा प्लेटफॉर्मों पर कलात्मक चित्रकारी की जायेगी।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्टेशन पर कलाकारों, डिज़ाइनरों और स्वयंसेवकों की टीम एक लीडर के नेतृत्व में कार्य करेगी। विभिन्न कलाकार, डिज़ाइनर पाठ्यक्रम के छात्र एवं विशेषज्ञ एक साथ मिलकर विविध स्टेशनों की अलग-अलग संकल्पना विकसित कर उसे डिज़ाइन करेंगे। उदाहरणार्थ मुंबई के तटीय क्षेत्र एवं उसके आसपास के परिवेश को ध्यान में रखते हुए मरीन लाइन्स स्टेशन को कोली समुदाय पर आधारित संकल्पना प्रदान की गई है।

‘हिस्ट्री वॉल’ नामक एक अन्य पहल के तहत प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे स्टेशन के मूल इतिहास की रोचक जानकारियों वाली इतिहास पट्टिका को प्रदर्शित किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक स्टेशन के चिह्नित बोर्ड को बदला जायेगा तथा उसमें अतिरिक्त सूचना का समावेश किया जायेगा। मुंबई शहर में मेकिंग-ए-डिफरेंस (MAD) संस्था अपने अभिनव प्रयासों द्वारा अपनी पहचान बना चुकी है। इस संस्था ने रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण का अनूठा प्रयास किया है। संस्था के रंग-बिरंगे प्रयासों के फलस्वरूप बोरीवली, खार रोड और माटुंगा स्टेशन पिछले दिनों नये आकर्षक रूप में सामने आ चुके हैं, जिनकी भारत के माननीय प्रधानमंत्री तथा माननीय रेल मंत्री सहित व्यापक तौर पर सराहना की गई है।
फोटो कैप्शनः 2 अक्टूबर, 2016 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में एक बड़े कैनवास पर पेंटिंग करके मुंबई के 36 उपनगरीय स्टेशनों पर प्रस्तावित सौंदर्यीकरण की योजना ‘हमारा स्टेशन – हमारी शान’ का उद्घाटन करते हुए। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडनवीस, माननीया सांसद श्रीमती पूनम महाजन, प्रख्यात अभिनेता श्री अनिल कपूर, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल और मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अखिल अग्रवाल भी दिखाई दे रहे हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार