Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचमोसेंटो पर 560 करोड़ का जुर्माना

मोसेंटो पर 560 करोड़ का जुर्माना

सैन फ्रांसिस्को। मोन्सेंटो को अमेरिका के एक सेवानिवृत्त नागरिक को करीब आठ करोड़ डॉलर (करीब 560 करोड़ रुपये) का भुगतान करने का आदेश दिया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि मोंसेंटो के खरपतवार नाशक राउंडअप की वजह से उसे कैंसर हुआ। सेहत को नुकसान से जुड़ा यह मामला इसलिए गंभीर है, क्योंकि इसके आधार पर इसी तरह के हजारों अन्य मामलों में भी अदालत से ऐसे ही आदेश आ सकते हैं। इससे कंपनी के वित्तीय सेहत गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

सैन फ्रांसिस्को की अदालत ने इस मामले में पाया कि मोंसेंटो ने लापरवाही की है। उसने अपने उत्पाद पर उससे संबंधित जोखिमों को लेकर समुचित चेतावनी नहीं प्रकाशित की। अदालत ने मोंसेंटो को आदेश दिया कि वह एडविन हर्डमैन को करीब 560 करोड़ रुपये के जुर्माने का भुगतान करे। हाल के महीने में एक और मामले में मोंसेंटो को हार का सामना करना पड़ा था। उस मामले में टर्मिनल नॉन-हॉजकिंस लिंफोमा से पीड़ित कैलीफोर्निया के एक स्कूल कर्मचारी को करीब इतनी ही राशि का भुगतान करने का आदेश कंपनी को दिया गया था।

राउंडअप का एक प्रमुख रसायन ग्लाइफोसेट विवाद के घेरे में है। अदालत में पहले ही यह तय हो चुका था कि 70 वर्षीय हर्डमैन को इसी रसायन के कारण नॉन-हॉजकिंस लिंफोमा हुआ। इस फैसले के बाद पिछले साल 63 अरब डॉलर में मोंसेंटो का अधिग्रहण करने वाली कंपनी बेयर के शेयरों में गिरावट देखी गई। मोंसेंटो के अधिग्रहण के बाद से ही बेयर का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 46 फीसद घट चुका है।

ताजा फैसले के बाद मोंसेंटो ने कहा कि वह हर्डमैन की पीड़ा के प्रति सहानुभूति रखती है, लेकिन वह इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देगी। इस मामले में मोंसेंटो या राउंडअप का बचाव करने के लिए उसका एक भी वर्तमान या पूर्व कर्मचारी आगे नहीं आया। अमेरिका में राउंडअप के खिलाफ 11,200 से अधिक ऐसे मामले दाखिल हो चुके हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार