प्रायः यह समझा जाता है कि इस्लामिक आक्रांताओं से हिंदुओं ने कोई संघर्ष नही किया। मुगलों के विषय में तो प्रायः सभी जानते हैं। परन्तु यह बहुत कम जानते हैं कि बाबर से पहले दिल्ली पर किसका कब्जा था।
1206 से 1526 तक भारत पर शासन करने वाले पाँच वंश के सुल्तानों के शासनकाल को दिल्ली सल्तनत कहा जाता है। ये पाँच वंश थे- गुलाम वंश (1206 – 1290), ख़िलजी वंश (1290- 1320), तुग़लक़ वंश (1320 – 1414), सैयद वंश (1414 – 1451), तथा लोदी वंश (1451 – 1526)। इनमें से पहले चार वंश मूल रूप से तुर्क थे और आखरी अफगान था। इनके अत्याचारों और हिन्दू प्रतिरोध को जानने के लिए श्री पुरुषोत्तम नागेश ओक कृत ऐतिहासिक पुस्तक
भारत में मुस्लिम सुल्तान पढ़िए।
मूल्य- ₹250 (डाक खर्च सहित)
मंगवाने के लिए 7015591564 पर वट्सएप करें।