Tuesday, November 19, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेइन्दौर में 61 पत्रकारों का सम्मान

इन्दौर में 61 पत्रकारों का सम्मान

गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान समारोह समिति, इंदौर की ओर से उल्लेखनीय कार्य करने वाले 61 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इसमें वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा, शाशिन्द्र जलधारी, कमल हेतावत, चंद्रा बारगल, संजय जोशी, राजेश राठौर और दिलीप लोकरे सहित अन्य पत्रकार शामिल हैं। इसके अलावा, 30 वर्षों से अधिक समय से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में सेवाएं देने वाले 21 वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाज़ा गया।

स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल यह सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। बुधवार शाम को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी महावीर प्रसाद मानसिंगका थे और अध्यक्षता पद्मश्री अभय छजलानी ने की। कार्यक्रम के सूत्रधार भूपेंद्र नामदेव ने बताया कि 2019 के गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कारों के लिए शहर के 61 पत्रकारों को चुना गया। पुरस्कारों के लिए अलग-अलग कैटेगरी निर्धारित की गई थीं।

ये हैं सम्मानित पत्रकार

सुमित ठक्कर, शेखर बागोरा, प्रदीप जोशी, अंकिता जोशी, हरिनायारण शर्मा, दीपक कदम, खलील खान, चंकी वाजपेयी, भारत पाटिल, प्रमोद दाभाड़े, शैलेन्द्र जोशी, विकास जायसवाल, पीयूष पारे, कमलेश्वर सिंह, जेपी लोवंशी, अरुण यादव, विकास सिंह, दिनेश ठाकुर, रोहित त्रिवेदी, केपी सिंह, अरुण यादव, प्रणय कामले, मनीष पराशर, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, नवीन यादव, विनोद तिवारी, घनश्याम डोंगरे, गितेश दिवेदी, जितेंद्र व्यास, नीलेश राठौर, अयाज शेख, मोहित पांचाल, लोकेन्द्र धनवार, महेंद्र बागड़ी, मनीष यादव, नितेश पाल, रजनीश अग्रवाल, पिंटू नामदेव, राजेश, डोंगरे, बालकृष्ण मूले, हिना तिवारी, रीना शर्मा, श्रद्धा चौबे, करिश्मा कोतवाल, नासेरा मंसूरी, प्रियंका जैन देशपांडे, प्रवीण बरनाले, प्रदीप मिश्रा, अजय तिवारी, दीपक यादव, संजय बुआ, अभिषेक मिश्रा, मनीष, राजा वर्मा, वैशाली व्यास और घनश्याम।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार