Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिगर्मी की छुट्टियों के लिए श्री प्रभु की यात्रियों को सौगातें

गर्मी की छुट्टियों के लिए श्री प्रभु की यात्रियों को सौगातें

रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन से वीडियो कॉन्प्रें€सिंग के ज़रिये हरी झंडी दिखाकर 3 नई ट्रेनों की शुरुआत महुवा रेलवे स्टेशन से उद्घाटक सेवा को रवाना करके की गई। इस अवसर पर रेल भवन में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री ए. के. मित्तल तथा सदस्य यातायात श्री मोहम्मद जमशेद तथा महुवा रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में श्री माननीय शहरी आवास राज्य मंत्री श्री वल्लभ भाई वघासिया, माननीय सांसद श्री नारणभाई काछड़िया, माननीय विधायक श्रीमती भावनाबेन मकवाना, भावनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री ज्योतिप्रकाश पांडेय तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने इस समारोह की शोभा बढ़ाई।

जिन तीन नई ट्रेनों का शुभारम्भ किया गया है, उनमें 2 जोड़ी ट्रेनें महुवा एवं बांद्रा टर्मिनस के बीच तथा 1 जोड़ी ट्रेन वेरावल एवं बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेगी। तीनों ट्रेनें अत्याधुनिक एलएचबी डिब्बों के साथ चलेंगी। उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन सं. 09094 सोमवार, 3 अप्रैल, 2017 को महुवा से 15.30 बजे रवाना हुई, जो अगले दिन 07.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन 6 अप्रैल, 2017 से अपनी नियमित सेवा के रूप में चलेगी। ट्रेन सं. 22993 बांद्रा टर्मिनस-महुवा एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 15.25 बजे रवाना होकर 00.15 बजे अहमदाबाद तथा अगले दिन 07.10 बजे महुवा पहुँचेगी। ट्रेन सं. 22994 महुवा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 11 अप्रैल, 2017 से प्रत्येक मंगलवार को महुवा से 19.55 बजे रवाना होकर 03.25 बजे अहमदाबाद तथा अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। ट्रेन सं. 19030 महुवा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 7 अप्रैल, 2017 से प्रत्येक शुक्रवार को महुवा से 12.45 बजे रवाना होकर 19.35 बजे अहमदाबाद तथा अगले दिन 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 19029 बांद्रा टर्मिनस-महुवा एक्सप्रेस ट्रेन 10 अप्रैल, 2017 से प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.35 बजे रवाना होकर 19.10 बजे अहमदाबाद तथा अगले दिन 04.05 बजे महुवा पहुँचेगी। ट्रेन सं. 22993/22994 एवं 19029/19030 में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ये ट्रेनें यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में राजुला रोड, सावरकुंडला, ढसा जं., ढोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट, वीरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 22991 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन 8 अप्रैल, 2017 से प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.45 बजे रवाना होकर 20.40 बजे अहमदाबाद तथा अगले दिन 04.45 बजे वेरावल पहुँचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन सं. ट्रेन सं. 22992 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 9 अप्रैल, 2017 से प्रत्येक रविवार को वेरावल से 12.45 बजे रवाना होकर 21.10 बजे अहमदाबाद तथा अगले दिन 05.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, सुरेन्द्रनगर, वाँकानेर, राजकोट, जेतलसर एवं जूनागढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 22993, 22994, 19029, 19030, 22991 एवं 22992 की बुकिंग 4 अप्रैल, 2017 से सभी आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु 3 अप्रैल, 2017 को रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये महुवा एवं वेरावल से बांद्रा टर्मिनस के बीच 3 नई ट्रेनों की उद्घाटक सेवा को हरी झंडी दिखाकर महुवा रेलवे स्टेशन से रवाना करते हुए। साथ में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री ए. के. मित्तल एवं सदस्य यातायात श्री मोहम्मद जमशेद भी दिखाई दे रहे हैं। दूसरे चित्र में इस अवसर पर महुवा रेलवे स्टेशन पर मौजूद माननीय राज्य मंत्री, माननीय सांसद एवं माननीय विधायक सहित विभिन्न गणमान्य अथिथिगण दिखाई दे रहे हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार