Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिजीतो के क्रिकेट मुकाबले में 8 टीमें खेलेगी

जीतो के क्रिकेट मुकाबले में 8 टीमें खेलेगी

मुंबई। ‘जीतो’ मुंबई प्रीमियर लीग क्रिकेट का टी-20 टूर्नामेंट रविवार से शुरू होगा। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) द्वारा विल्सन जिमखाना में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट के दौरान डे-नाइट होनेवाले विभिन्न मैचों में ‘जीतो’ के 10 चेप्टर्स की कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

मरीन ड्राइव स्थित विल्सन जिमखाना में होनेवाले उदघाटन समारोह में फिल्मी जगत की कई जानी मानी हस्तियां एवं अन्य कई प्रमुख लोग भी उपस्थित रहेंगे। यह मुकाबला 4 अप्रैल तक चलेगा। ‘जीतो’ मुंबई प्रीमियर लीग के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी एवं वाइस चेयरमेन विकी ओसवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। ‘जीतो’ मुंबई प्रीमियर लीग क्रिकेट ‘सेलो’ ग्रुप इस टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक एवं ‘नाहर’ ग्रुप एवं ‘आरएसबीएल’ सह प्रायोजक हैं।

इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट के समस्त इंटरनेशनल मानक तय किए गए हैं। साथ ही खिलाड़ियों के चयन में भी इंटरनेशनल क्रिकेट नियमों को मानक माना गया है। सामाजिक जुड़ाव के लिए आयोजित किया जा रहा ‘जीतो’ मुंबई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट अपने आप में एक विशेष आयोजन होगा। ‘जीतो’ मुंबई प्रीमियर लीग को लेकर मुंबई के लोगों में काफी उत्सुकता का माहौल है। ‘जीतो’ एपेक्स के प्रेसिडेंट राकेश मेहता एवं मुंबई जोन के अध्यक्ष सुखराज नाहर सहित उद्योग – व्यवसाय जगत की कई प्रमुख हस्तियां इस उदघाटन अवसर पर उपस्थित रहेंगी।

For more information please call – +919821226894

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार