मुंबई। दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान अतिरिक्त भीड़ के मद्देनज़र यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और जयपुर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलायेगी। इस विशेष ट्रेन के किराये विशेष शुल्क के साथ देय होंगे।
ट्रेन सं. 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से गुरुवार को 06.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.15 बजे जयपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 20 एवं 27 अक्टूबर तथा 3 एवं 10 नवम्बर, 2016 को चलेगी। (4 फेरे)
इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन जयपुर से बुधवार को 08.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 19 एवं 26 अक्टूबर तथा 2 एवं 9 नवम्बर, 2016 को चलेगी (4 फेरे)।
इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन की बुकिंग 21 अगस्त, 2016 से 60 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि के साथ सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।