Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिमहंत योगी आदित्य नाथ ने दी जन्माष्टमी की बधाई

महंत योगी आदित्य नाथ ने दी जन्माष्टमी की बधाई

गोरखपुर। गोरखपुर के सासंद महन्त योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि भारत के सनातन धर्म में अवतारों की परम्परा में भगवान श्रीकृष्ण का विशिष्ट स्थान है। धर्म, सत्य एवं न्याय की स्थापना के लिए आज से 5000 वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण ने जिन वचनों को उद्घृत किया था उनकी प्रासंगिकता आज भी उसी प्रकार बनी हुई है। जन्म से लेकर उनकी जीवन की प्रत्येक घटना समाज को एक नई दिशा देती है। भगवान श्रीकृष्ण सनातन हिन्दू धर्म में एक ऐसे अवतार है जिन्होंने अपनी सम्पूर्ण कलाओं के साथ अवतरण होकर अपनी लीलाओं से लोकमंगल का मार्ग प्रशस्त किया। सज्जनों को संरक्षण और दुष्टों को संहार की उक्ति जिस बेबाकी के साथ भगवान श्रीकृष्ण कर गये अन्यत्र उसके दर्शन दुर्लभ है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हम सबकों धर्म के पथ पर सत्य का अनुशरण करते हुए न्याय की पक्षधर बनाने की प्रेरणा प्रदान कर रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सम्पूर्ण समाज के प्रति मेरी शुभकामना है।

योगी जी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रीगोरखनाथ मन्दिर में परम्परागत रूप से आयोजित होगा। इस अवसर पर 24 से 25 अगस्त को एक विशेष सत्संग भजन-कीर्तन का आयोजन श्रीगोरखनाथ मन्दिर स्थित राधाकृष्ण मन्दिर में किया गया है। 25 अगस्त को गोरखनाथ मन्दिर में भगवान श्रीकृष्ण की लीला की विशिष्ट झांकियों का प्रदर्शन के साथ-साथ भगवान श्रीकृष्ण की विशिष्ट भेषभूषा की एक प्रतियोगिता का आयोजन सायं 7.00 बजे से होगा तदुपरान्त एक भजन सन्ध्यां का कार्यक्रम रात्रि 12.00 बजे तक चलेगा। रात्रि 12.00 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ बनाया जायेगा। तदुपरान्त प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार