भोपाल। लास एंजेल्स टाइम्स के दक्षिण एशिया के संवाददाता शशांक बंगाली ने छात्रों और पत्रकारों से बातचीत करते हुए पारंपरिक मीडिया और नविन मीडिया पर जानकारी साझा की l उन्होंने कहा न्यू मीडिया पर गुणवत्ता युक्त पत्रकरिता करने से अपनी पहचान बने जा सकती है l सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे युवाओं को व्यक्तिगत फोटो और कंटेंट की जगह अर्थपूर्ण सामग्री पोस्ट करनी चाहिए l श्री बंगाली माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष व्याख्यान में मौजूद थे l इस मौके पर अमेरिकी व दक्षिण एशिया के लिए संवाददाता की एक विशेष व्याख्यान, लॉस एंजिल्स टाइम्स ने गुरुवार को भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया था। मुंबई से आये अमेरिका महावाणिज्य दूतावास के प्रेस अधिकारी जेफरी एलिस और सहायक मीडिया सलाहकार कार्तिक बी चव्हाण ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किये l
श्री बंगाली ने बताया की संकटपूर्ण स्थितियों में परम्परागत मीडिया और सोशल मीडिया पर किस तरह महतवपूर्ण मुद्दों को कवर किया जाता है l उन्होंने किसी भी स्टोरी को रचनात्मक और पठनीय बनाने वाले तत्वों पर भी प्रकाश डाला l सूचनाओं के स्रोत और स्टोरी आईडिया को विकसित करने के तरीके भी मीडिया के छात्रों को बताये l इसके अलावा प्रेस अधिकारी जेफरी एलिस ने बताया कि दो देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने में पारंपरिक और सोशल मीडिया की अहम् भूमिका रहती है l राजनयिकों और नागरिकों को एक दुसरे के साथ जोड़ने के लिए सोशल मीडिया एक सशक्त मंच उपलब्ध करता है l अंतर्राष्ट्रीय और विदेश रिपोर्टिंग पर भी दोनों विद्वानों ने मीडिया छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया l इसके साथ ही भारत और अमेरिका की पत्रकारिता पर अपने अनुभव साझा किये l इस मौके पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों सहित विश्वविद्यालय के प्रोडक्शन निदेशक श्री आशीष जोशी, न्यू मीडिया विभाग की अध्यक्ष डॉ पी. शशिकला, जनसंपर्क निदेशक डॉ पवित्र श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे l
डॉ पवित्र श्रीवास्तव
(निदेशक, जनसंपर्क)