हेमा मालिनी और धर्मेद्र की छोटी बिटिया अहाना की शादी तय हो गई है। खबर है कि अहाना की शादी की तारीख 2 फरवरी 2014 को होगी। पिछले दिनों खबर आई थी कि धर्मेद्र और हेमा की छोटी बेटी अहाना की मंगनी दिल्ली के एक व्यवसायी वैभव वोरा से 22 अक्टूबर को हो गई। 28 वर्षीय अहाना मंगनी से कुछ महीने पहले से ही वैभव के साथ घूम रही थी। इनकी मंगनी परिवार के जुहू वाले बंगले पर निजी रूप से हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल थे।
शादी की रस्मों के बारे में दोनों परिवारों ने अभी तक कुछ तय नहीं किया है। हेमा कहती हैं कि शादी पंजाबी होगी या दक्षिण भारतीय, ये निर्णय लेना बाकी है। अहाना और वैभव पहली बार ऐशा की शादी में मिले थे और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को लेकर गंभीर हो गए और आगे चलकर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।