भारतीय मुस्कान ने दुनिया की सबसे बड़ी फोटोग्राफी प्रतियोगिता में स्थान पाया है। ‘सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्डस 2015’ के विजेताओं की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। तीन श्रेणियों में घोषित पुरस्कारों में खुली प्रतियोगिता श्रेणी में 10 विजेता घोषित किए गए, जबकि तीन युवा और मोबाइल फोटो श्रेणी में दो उप विजेताओं सहित एक विजेता घोषित किया गया। इनकी तस्वीरों की प्रदर्शन लंदन के सोमरसेट हाउस में 24 अप्रैल से 10 मई के बीच किया जाएगा। अब खुली प्रतियोगिता और युवा प्रतियोगिता के बीच से ओपन फोटोग्राफर ऑफ द ईयर और यूथ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर चुना जाएगा।
– 96 हजार प्रविष्ठियां दुनियाभर से प्रतियोगिता के लिए आईं
– 23 अप्रैल 2015 को लंदन में घोषित होगा सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर का नाम
– 13 श्रेणियों के विजेताओं में से चुना जाएगा सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर
– 05 हजार डॉलर बतौर पुरस्कार मिलेंगे विजेता को
– 24 अप्रैल से लंदन में प्रदर्शित की जाएंगी विजेता तस्वीरें
– 14 साल की ब्रिटिश बच्ची स्टेफनी एन्यो की तस्वीर भी बनी विजेता