राजभाषा का प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग बढ़ाने के लिए 5 दिसम्बर, 2016 को पश्चिम रेलवे के चर्चगेट स्थित प्रधान कार्यालय में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में पश्चिम रेलवे के उप मुख्य बिजली इंजीनियर (निर्माण) श्री जयराम कुर्सिजा ने कार्यालयीन कामकाज में राजभाषा हिंदी के बेहतर प्रयोग की सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डा. सुशील कुमार शर्मा ने आज के बदलते परिवेश में “हिंदी वॉइस टाइपिंग” की उपयोगिता की जानकारी दी। श्री राकेश कुमार ने “हिंदी वॉइस टाइपिंग” का प्रदर्शन किया तथा इस सम्बंध में प्रतिभागियों से भी अभ्यास करवाया गया। कार्यशाला की कड़ी के रूप में आयोजित ‘राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता’ में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को तत्काल मौके पर पुरस्कृत किया गया।
फोटो कैप्शनः
पश्चिम रेलवे में आयोजित हिंदी कार्यशाला में पश्चिम रेलवे के उप मुख्य बिजली इंजीनियर (निर्माण) श्री जयराम कुर्सिजा एवं उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डा. सुशील कुमार शर्मा रेलकर्मियों का मार्गदर्शन करते हुए।