Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतपंकज चतुर्वेदी व डॉ. प्रदीप शुक्ल को हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य पुरस्कार

पंकज चतुर्वेदी व डॉ. प्रदीप शुक्ल को हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य पुरस्कार

वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक श्री पंकज चतुर्वेदी और पेशे से चिकित्सक डा. प्रदीप शुक्ल को वर्ष 2016 के लिये हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री चतुर्वेदी को उनकी किताब बेलगाम घोड़ा जबकि लखनउ के डा. शुक्ल को बाल कविताओं की उनकी किताब गुल्लु का गांव के लिये यह पुरस्कार दिया गया। प्रसिद्ध बाल साहित्यकार हरिकृष्ण देवसरे के नाम पर गठित यह पुरस्कार हरिकृष्ण देवसरे बालसाहित्य न्यास पिछले तीन वर्षों से देश के चोटी के बाल साहित्यकारों को देता रहा है।

दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में पिछले सात दशकों से भी अधिक समय से बाल साहित्य से जुड़ी शांति अग्रवाल और बालकराम नागर को भी सम्मानित किया गया। बालस्वरूप राही, नरेन्द्र सहगल और डॉ, विभा देवसरे ने इन वयोवृद्ध साहित्यकारों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर बाल स्वरुप राही ने बाल रचनाओं की लेखन प्रक्रिया, उसके प्रभाव आदि की बारीकियों को समझााया। नरेन्द्र सहगल ने बाल साहित्य में विजन की अनिवार्यता और प्रयोगों पर विमर्श किया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार