पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री डी. के. शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार 24 मार्च, 2017 को क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 142वीं बैठक प्रधान कार्यालय, चर्चगेट के सम्मेलन कक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रधान कार्यालय की वेब-पत्रिका ‘ई-राजहंस’ के 28वें अंक का विमोचन किया गया। बैठक के दौरान पश्चिम रेलवे में राजभाषा का प्रचार-प्रसार बढ़ाने हेतु भारत सरकार के वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित प्रशासनिक शब्दावली की प्रतियां सभी सदस्यों को उपलब्ध करवाई गई। बैठक में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री एम. के. गुप्ता ने समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए राजभाषा नियमों के अनुसार राजभाषा का प्रयोग करने का आग्रह किया। पश्चिम रेलवे की इस बैठक में गृह मंत्रालय के सहायक निदेशक श्री एम. एल. गुप्ता, पश्चिम रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष, विभिन्न मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक और मुख्य कारखाना प्रबंधक उपस्थित थे।
बैठक के दौरान अध्यक्ष महोदय ने पश्चिम रेलवे पर राजभाषा हिंदी में हो रहे कार्य की प्रशंसा की और सभी सदस्यों को यूनीकोड समर्थित कम्प्यूटरों में हिंदी का कार्य बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने सदस्यों को अपने विभागीय निरीक्षणों के साथ-साथ राजभाषा प्रगति संबंधी निरीक्षण भी करने का अनुरोध किया। बैठक में पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय के सभी विभागों, सभी 6 मंडलों और 6 कारखानों में अक्टूबर से दिसम्बर-2016 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन में हुई प्रगति संबंधी आंकड़ों को समिति के सदस्य सचिव डॉ. सुशील कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया और राजभाषा कार्यान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा की गयी। इसके पश्चात् मंडलों/यूनिटों/प्रधान कार्यालय के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में हिंदी में हो रहे कार्यों की संक्षेप में जानकारी दी। इस बैठक में मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री संजय सूरी, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्री आर. एन. वर्मा, मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री उदय शुक्ल, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री ए. के. अग्रवाल, प्रधान मुख्य इंजीनियर श्री प्रवीण कुमार मिश्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर, मुंबई सेंट्रल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (टी.) श्री सौरभ प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक का संचालन सदस्य सचिव एवं उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. सुशील कुमार शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी अशोक कुमार लोंढे ने किया।