विश्व हिंदी सचिवालय एक नई वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू करने जा रहा है, जिसका नाम है ‘विश्व हिंदी साहित्य’। इस पत्रिका में कहानी, लघुकथाएं, काव्य, गजल, नाटक, एकांकी, निबंध, संस्मरण, यात्रावृतांत, व्यंग्य, रिपोर्ताज, साक्षात्कार व समीक्षा/आलोचना आदि को जगह दी जाएगी।
सचिवालय ने अपने शुरुआती अंक के लिए विश्वभर के हिंदी रचनाकारों से रचनाएं आमंत्रित की हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम व शर्ते भी तय की गईं हैं। अधिक जानकारी और नियम व शर्तों को जानने के लिए नीचे दी तस्वीर में पढ़ सकते हैं-