रेप पर आपत्तिजनक बयान देने वाले सीबीआई डायरेक्टर मुसीबत में फंस सकते हैं। उनके खिलाफ कानपुर के सीएमएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। खबर आ रही है कि महिला वकील आशा साहू ने यह केस दर्ज किया है। इसकी अलगी सुनवाई की तारीख भी तय कर दी गई है। 16 नवंबर को होने वाली इस सुनवाई में पता चलेगा कि रंजीत सिन्हा पर की गई इस याचिका क्या फैसला लिया जाता है।
क्या था बयान
सीबीआई के गोल्डन जुबली महोत्सव पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीबीआई चीफ रंजीत सिन्हा ने क्रिकेट में सट्टेबाजी की तुलना रेप से कर डाली थी। उन्होंने कहा दिया था कहा कि क्रिकेट में सट्टेबाजी को कानूनी जामा पहना दिया जाना चाहिए, क्योंकि देश में उसे रोकने के लिए पर्याप्त एजेंसियां नहीं हैं।
रंजीत सिन्हा ने कहा था, 'जब कुछ राज्यों में लॉटरी और कसिनो को इजाजत मिली है, तो फिर सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने में क्या हर्ज है।' यह बोलकर उन्होंने आफत मोल ले ली थी कि अगर सट्टेबाजी को रोका नहीं जा सकता तो उसका आनंद लेना चाहिए। ठीक उसी तरह जैसे अगर रेप को रोका नहीं जा सकता तो उसका आनंद लेते हैं।
हालांकि, सिन्हा को इस विवादास्पद बयान के लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी।