हिंदी पत्रकारों के लिए सनुहरा मौका है। दरअसल बनयान ट्री इंफोमीडिया कंपनी को ऐसा कंटेंट राइटर (हिंदी) चाहिए, जिन्हें एक से तीन वर्षों का कंटेंट राइटिंग में अनुभव हो।
बता दें कि इस पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। यह जॉब बेंगलुरु के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय के लिए है।
इच्छुक व्यक्ति अपना रिज्यूमे hr@iloveindia.com पर भेजें।
कंपनी का पता- No – 1308, 3rd Floor, Hal 3SR Stage, Jeevan Bima Nagar, Bangalore – 560008