पिछले कुछ वर्षों से दिवाली पर लोग अपने-अपने घरों को रौशन करने और सजाने के लिए चीनी लाइटिंग का इस्तेमाल करते रहे हैं लेकिन इस साल चीनी लाइट्स और गिफ्ट की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 40 से 45 फीसदी की कमी आ सकती है। एसोचैम-सोशल डिवेलपमेंट फाउंडेशन के एक सर्वे में कहा गया है कि इसकी जगह देशी सामानों खासकर मिट्टी के दीए और घरों को सजाने-संवारने वाले सामानों की बिक्री बढ़ेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि चाइनीज मोबाइल की बिक्री में भी 15 से 20 फीसदी की गिरावट आ सकती है।
सर्वे में कहा गया है कि इस साल दिवाली पर चीनी लाइट्स, गिफ्ट आइटम्स, लैम्प्स, दीवारों पर सजावटी सामान और अन्य सामानों की बिक्री 40 से 45 फीसदी गिर सकती है। सर्वे में कहा गया है कि पिछले साल इन चीनी सामानों की बिक्री कुल बाजार की बिक्री में 30 फीसदी हुई थी। सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल लोग चाइनीज सामान की जगह देशी सामान खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।