Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने किया नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक...

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने किया नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक को सम्बोधित

केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक श्री ए. के. गुप्ता, महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में 25 अक्टूबर, 2017 को प्रधान कार्यालय, चर्चगेट के सम्मेलन कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक का प्रारंभ श्री एम. के. गुप्ता, समिति के उपाध्यक्ष एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी के सम्बोधन से हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा केंद्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित राजभाषा पत्रिका “अभिव्यक्ति” को 2500 रु. नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की। अध्यक्ष ने समिति के सभी सदस्यों को राजभाषा नियमों के अनुसार राजभाषा का प्रयोग करने का आग्रह किया।

समिति द्वारा अलग–अलग सदस्य कार्यालयों में 10 हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया और इनमें सफल केन्द्र सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अध्यक्ष महोदय द्वारा अगली बैठक में नकद पुरस्कार राशि एवं योग्यता प्रमाण-पत्रों से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि समिति के 3 सदस्य कार्यालयों को वर्ष 2017-18 के दौरान राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अध्यक्ष महोदय द्वारा अगली बैठक में राजभाषा शील्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में मुंबई स्थित परमाणु ऊर्जा विभाग, पूर्ति तथा निपटान निदेशालय, भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास, समुद्री वाणिज्य विभाग, मध्य रेलवे, केंद्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय आदि केन्द्र सरकार के कार्यालयों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में गृह मंत्रालय से डॉ. सुनीता यादव- उपनिदेशक, श्री नरेश कुमार-सहायक निदेशक और श्री दामोदर गौड़ भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान अध्यक्ष महोदय ने समिति के सदस्य कार्यालयों में राजभाषा हिंदी में हो रहे कार्यों की प्रशंसा की। बैठक में समिति के सभी सदस्य कार्यालयों में अप्रैल से सितम्बर, 2017 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन में हुई प्रगति सम्बंधी आंकड़ों को समिति के सदस्य सचिव डॉ. सुशील कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया और राजभाषा कार्यान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक का संचालन सदस्य सचिव एवं उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. सुशील कुमार शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री अशोक कुमार ने किया।
******
फोटो कैप्शन:- पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री ए. के. गुप्ता नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए।
Attachments area

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार