साल 2018 का पहला साक्षात्कार प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीने जी न्यूज़ को दिया। श्री मोदी का यह साक्षात्कार ज़ी न्यूज़ के संपादक श्री सुधीर चौधरी ने लिया था। इस साक्षात्कार के दौरान प्रधानमंत्री ने विदेश नीति सहित कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। लेकिन मोदी का यह साक्षात्कार ज़ी न्यूज़ के लिए अब एक अच्छी खबर लेकर आया है।
दरअसल, तीन घंटे तक चले इस साक्षात्कार की दर्शकों की संख्या आम दिनों के मुकाबले इस दौरान दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गई और तो और, सभी अग्रणी हिंदी न्यूज चैनलों को भी दिखाए गए समय-सीमा के भीतर पीछे छोड़ दिया। देश में टीवी दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘ब्रॉडकास्टर्स ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि किस तरह सुधीर चौधरी संग पीएम का ये इंटरव्यू खूब टीआरपी बटोरने में सफल रहा।
बता दें कि यह इंटरव्यू 19 फरवरी को शाम 9 बजे से 12 बजे तक प्रसारित किया गया और इस दौरान चैनल की टीआरपी में जरबरदस्त उछाल देखने को मिली, जिसे आप नीचे दिए ग्राफिक्स के जरिए समझ सकते हैं-