‘जी मीडिया’ के अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘विऑन’ ने विस्तार की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। अब इस चैनल ने मध्य पूर्व में भी अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। मिडल ईस्ट (संयुक्त अरब अमीरात और कतर) के बड़े नेटवर्क्स में शुमार ‘एटिसैलेट’ पर इस चैनल को लॉन्च किया गया है। इन देशों के दर्शक ‘विऑन’ को ‘डूऐंड उर्दू’ नेटवर्क पर भी देख सकते हैं। विऑन सात अफ्रीकी देशों नाइजीरिया, केन्या, जांबिया, जिम्बाब्वे,घाना, बोट्सवाना और रवांडा में भी तेजी से अपने पैर फैला रहा है।
देश के तेजी से बढ़ते न्यूज नेटवर्क्स में शामिल ‘विऑन’ आने वाले समय में दक्षिण एशियाई देशों जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यांमार में भी अपनी पहुंच बढ़ाएगा।
‘ज़ी’ के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दुबई में आयोजित एक समारोह में राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा ने कहा, ‘भारत में बेहतर शुरुआत के बाद अब विऑन द्वारा यूएई और कतर के दर्शकों को विश्व स्तरीय पत्रकारिता देखने को मिलेगी, जो बहुत दिनों से ग्लोबल नेटवर्क का इंतजार कर रहे थे।’