एनडीटीवी के को चेयरमैन प्रणय रॉय और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी के बीच ट्विटर वार अब खुलकर सामने आ गया है। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रणय रॉय विदेश भाग सकते हैं, लिहाजा सरकार को उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करनी चाहिए। सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट कर आशंका जताई, “मैं पीएम को एक पत्र लिखकर ED और ITD को कहना चाहूंगा कि प्रणय रॉय के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जाए, वह दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन भाग सकते हैं।” बता दें कि इससे पहले प्रणय रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया था कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी उनके खिलाफ झूठी मुहिम चला रहे हैं। प्रणय रॉय ने पीएम को संबोधित अपने पत्र में लिखा था, ‘मैं एनडीटीवी को लेकर सुब्रमण्यन स्वामी द्वारा आपको (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) लिखे पत्रों के संदर्भ में यह पत्र लिख रहा हूं। उनका पत्र झूठ का पुलिंदा है, जिसका उद्देश्य एनडीटीवी को चुप कराना है। साथ ही भारत की स्वतंत्र मीडिया के लिए चेतावनी भी।’ प्रणय रॉय ने सुब्रमण्यन स्वामी पर उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने का आरोप लगाया था।
पीएम को प्रणय रॉय की चिट्ठी के बाद सुब्रमण्यन स्वामी का यह नया ट्वीट है। हालांकि प्रणय रॉय ने स्वामी के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है और उनपर जवाबी हमला बोला है। प्रणय रॉय ने स्वामी को झूठा बताया है। प्रणय रॉय ने ट्वीट किया, “झूठे स्वामी फिर से वैसा ही कर रहे हैं।” बता दें कि पिछले साल आयकर विभाग ने एनडीटीवी के सह संस्थापक प्रणय रॉय के आवास पर दफ्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के सिलसिले में छापा मारा था। कुछ ही दिन पहले आयकर विभाग ने आय से जुड़ी जानकारी छुपाने के आरोप में एनडीटीवी पर 436.80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। एनडीटीवी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है। इस पर एनडीटीवी ने कहा था कि वह इस नोटिस के खिलाफ कानूनी विकल्पों पर विचार करेगा, तभी जवाब देगा। बता दें कि इससे पहले आयकर ट्रिब्यूनल ने अपने एक फैसले में कहा था कि एनडीटीवी ग्रुप ने शेल कंपनियों के जरिये 642.54 करोड़ रुपये का हेरफेर किया है।