Thursday, November 28, 2024
spot_img
Homeखबरें16वीं युवा वैज्ञानिक कांग्रेस रायपुर में शुरु

16वीं युवा वैज्ञानिक कांग्रेस रायपुर में शुरु

छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर द्वारा विज्ञान दिवस के अवसर पर दुर्ग विश्वविद्यालय में आयोजित 16वीं छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस-2018 का शुभारंभ किया गया। इस दो दिवसीय युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का उद्घाटन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) हैदराबाद की रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अनुसंधान प्रयोगशाला (डीएलआरएल) के डायरेक्टर एवं वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने किया।

समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. के. सुब्रमणियम ने की। दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन.पी. दीक्षित, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मू के संचालक प्रोफेसर एम.एस. गौर, दुर्ग विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. एस.के. त्रिपाठी और डॉ. ए.के. सिंह विशेष अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रदेश के युवा वैज्ञानिकों और शोधार्थियों को अनुसंधान के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह युवा वैज्ञानिक कांग्रेस आयोजित की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों महाविद्यालयों के शोधार्थियों द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित 19 विषयों पर 188 शोध पत्रों का पठन किया जाएगा।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार