भाजपा नेता सु्ब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा आलाकमान पर खुद की अनदेखी का आरोप लगाया। स्वामी ने कहा कि बड़े भाजपा नेता नहीं चाहते हैं कि वह अपना कोई भी कार्यक्रम जनता के बीच ले जाएं। वह जब कभी भी ऐसा योजना बनाते हैं तो उन्हें बुलाकर कार्यक्रम स्थगित करने के लिए कहा गया है। सु्ब्रमण्यम स्वामी ने ये बातें पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के पार्टी छोड़ने के फैसले के संबंध में कहीं। रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सु्ब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि,’ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस देश में मेरे किसी भी कार्यक्रम को करने की इजाजत नहीं देते हैं। वह मुझे बुलाते हैं और अक्सर मुझे मेरे कार्यक्रम स्थगित करने के लिए कहते हैं।’
वहीं यशवंत सिन्हा के पार्टी छोड़ने के फैसले पर भी स्वामी ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि, मैं अपने सिद्धान्तों के लिए लड़ने वाला इंसान हूं। इसीलिए मैं हर बात को सहन करता हूं। उन्हें भी भगवान का सामना करना पड़ेगा। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि मैं पार्टी छोड़ दूं। इसलिए, मैं यशवंत सिन्हा के पार्टी छोड़कर जाने का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता और न ही इसे ठीक मानता हूं। बता दें कि सु्ब्रमण्यम स्वामी पहले भी अक्सर पार्टी के फोरम पर खुद को तवज्जो न देने की बात दोहराते रहे हैं।