जी टीवी के डांस आधारित शो 'डांस इंडिया डांस' का नया सीजन 27 जनू से शुरू हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी ऑडिशन के दौरान देश के कोने-कोने से शानदार डांस टैलेंट को चुना गया है। इस शो में भाग लेने वाले डांसर्स में जहां डांस के प्रति अटूट जुनून है, सीखने की चाहत है और खुद को साबित करने इच्छा है, वहीं सभी की एक खास कहानी है। ऐसे ही एक प्रतिभागी हैं सोनम टंकींग, जो इस सीजन के कोलकाता ऑडिशन में नजर आए।
सोनम एक भिक्षुक हैं! अपनी भिक्षुक जीवनशैली और डांस के अपने जुनून के साथ दोहरा जीवन जी रहे हैं। यह युवा भिक्षु सिलीगुड़ी के निकट सालुगड़ा नाम के गांव में रहते हैं और बेहद अनुशासित जीवन जीते हैं। वे रोज रात को 2.30 बजे जाग जाते हैं और कई तरह के ध्यान और दार्शनिक अध्ययन करते हैं। डांस उनका जुनून है। हालांकि उन्होंने इसकी कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है, लेकिन उन्हें डांस करने में बहुत मजा आता है और वह सहज रूप से सुंदर डांस करते हैं।
सोनम बीते कुछ समय से भिक्षु बनने की दीक्षा हासिल कर रहे थे और अब उन्होंने एक साल का ब्रेक लिया है जिसके बाद वे पूरी तरह ध्यान करने और दूसरों की मदद करने में समर्पित हो जाएंगे। इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाते हुए सोनम अपने जुनून को साकार करने कोलकाता पहुंच गए और जजों के सामने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की।
इसी तरह का एक दिलचस्प मामला अनिला राजन का भी था जो बड़ौदा की एक भरतनाट्यम डांसर हैं, लेकिन उतनी ही आसानी से हिप हॉप भी कर लेती हैं। उन्होंने गणित में पोस्ट-ग्रेजुएट की शिक्षा हासिल की है। यदि अनिला टॉप 15 में चुनी जाती हैं, तो वे क्लासिक भारतीय नृत्य को एक खास मुकाम पर स्थापित करना चाहेंगी। लेकिन क्या यह युवा भिक्षु और यह सुशिक्षित भरतनाट्यम डांसर मास्टर्स को इम्प्रेस कर पाएंगे? क्या वह टॉप 15 में जगह बना पाएंगे?