Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोनईनवेली दुल्हन ने दी तलाक की धमकी देकर परिवार में बलि प्रथा...

नईनवेली दुल्हन ने दी तलाक की धमकी देकर परिवार में बलि प्रथा को बंद करवाया

एक सप्ताह पहले विवाह बंधन में बंधकर अपने ससुराल पहुंची एक नई नवेली दुल्हन ने सदियों पुरानी ससुराल की कुप्रथा को बंद करा दिया। दुल्हन जिद पर अड़ गई कि यदि बलि दी गई तो मैं सारे रिश्ते तोड़ दूंगी। यहां तक कि पति को भी तलाक देने से पीछे नहीं हटेगी। आखिरकार ससुराल पक्ष ने हमेशा के लिए उस कुप्रथा को तिलांजलि दे दी। यह मामला है दमोह जिले के मड़ियादो गांव का।

यहां पर रहने वाले कोरी-तंतवाय परिवार में 22 अप्रैल को बेटे विवेक तंतवाय का विवाह कानपुर की एक युवती श्रद्धा तंतवाय से हुआ। विवेक इंदौर के कॉलेज में अतिथि विद्वान है और श्रद्धा ने एमएससी की है।

25 अप्रैल को कुलदेव की पूजा के लिए सभी एकत्रित हुए, यहां एक जीव की बलि चढ़ाई जानी थी और उसके मांस को प्रसाद के रूप में परिवार के लोगों को मिलकर खाना था, लेकिन जैसे ही ये बात नई बहू को पता चली तो उसने इसका विरोध किया।

अपने पति व सास-ससुर से कहा कि वह अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत किसी जीव की हत्या के साथ नहीं करना चाहती है, इसलिए ये प्रथा बंद होना चाहिए और 29 अप्रैल को श्रद्धा अपने घर आ गई ।

साभार- https://naidunia.jagran.com से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार