भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्डधारकों के लिए आधार की अपडेट हिस्ट्री ऑनलाइन देखने की सुविधा शुरू की है। यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडेय ने बताया कि इसे अभी बीटा वर्जन पर लांच किया गया है। लोग यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार की अपडेट हिस्ट्री देख सकते हैं।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्डधारक को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक सेक्शन खुलेगा। यहां आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कैप्चा भरना होगा। इसके बाद कार्डधारक के पास एक ओटीपी आएगा जिसे वेबसाइट पर प्रदर्शित एक बॉक्स में भरना होगा। इसके बाद वह हिस्ट्री को देख सकेगा। सूत्रों के अनुसार, आधार अपडेट हिस्ट्री आधार कार्ड के बनने के बाद से पता समेत अन्य सभी हिस्सों में हुए अपडेट की तिथिवार जानकारी देगा।