असम के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। भाजपा नेता ने यह मुकदमा गुवाहाटी के कामरूप जिले के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के यहां दर्ज कराया गया है।
इस चैनल ने एक रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली में आयकर विभाग ने मई में अनुज पोद्दार नामक जिस व्यक्ति के घर पर छापा मारा था, उसके लिंक मंत्री से भी जुड़े हुए थे।
शर्मा ने ट्वीट किया है कि वह इस बात से काफी आहत हैं कि उनका नाम ऐसे व्यक्ति के साथ जोड़ा गया है, जिससे न वह जानते हैं और न ही अपनी पूरी जिंदगी में कभी मिले हैं।
उनका कहना है कि एबीपी न्यूज की इस रिपोर्ट से समाज में उनकी बदनामी हुई है। इसलिए चैनल के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2016 के चुनाव में भाजपा में शामिल होने से पूर्व वह कांग्रेस पार्टी से भी मंत्री रह चुके हैं।