Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेबुराड़ी केस : दुख में डूबा परिवार का कुत्ता का 'जैकी',...

बुराड़ी केस : दुख में डूबा परिवार का कुत्ता का ‘जैकी’, छोड़ा खाना-पानी

दिल्ली में बुराड़ी इलाके के संत नगर में एक ही परिवार के 11 सदस्यों के शव बरामद होने से लोग सदमे में हैं। भाटिया परिवार के करीबी लोगों जहां शोक में डूबे हैं वहीं उनका पालतू कुत्ता ‘जैकी’ भी अपने मालिकों को खोकर बेहद दुखी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकी रात को परिवार के लोगों के साथ खेलने के बाद ही सोने जाया करता था। घर वाले उसे तब अपने पास लाए थे जब वह एक छोटा पिल्ला था। जैकी की पहचान मुहल्ले में गुस्सैल कुत्ते के रूप में थी क्योंकि वह किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर आस-पास तक नहीं आने देता था।

शोक में डूबा ‘जैकी’
भाटिया परिवार की दुकान और घर चौकसी वफादारी के साथ करने वाला जैकी अब लोगों की भीड़ देखकर भौंक तक नहीं रहा। रविवार हो हादसे के बाद जब लोगों की भीड़ घर के अंदर गई तो जैकी कुछ नहीं बोला। लोगों ने जब जैकी को देखा तो छत पर लगे लोहे के जाल से नीचे की ओर देख रहा था। वह फांसी के फंदों पर लटके परिवार के लोगों को पाने की कोशिश कर रहा था।

पीड़ित परिवार के रिश्तेदार जब घर के अंदर पहुंचे तो कयास लगाया कि शायद घर वालों ने आत्महत्या करने से पहले जैकी को छत पर भेज दिया होगा। जबकि पड़ोसियों ने कहना था कि उन्होंने रात में एक बार कुत्ते के भौंकने की आवाज नहीं सुनी। ललित की दुकान में काम करने वाला शख्स जब घर पहुंचा तब जैकी ने थोड़ी प्रतिक्रिया दी। दुकान में काम करने वाले शख्स ने बाद में जैकी को पानी और खाना दिया लेकिन जैकी ने न तो पानी पिया और न ही खाना खाया।

भाटिया परिवार के रिश्तेदारों को अब पता नहीं है किे जैकी का क्या होगा। एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि जैकी तभी खाना खाता था जब भूपी और ललित दुकान से घर लौटते थे। और सोने से पहले वह परिवार के सदस्यों के साथ खेला करता था।

साभार- https://www.livehindustan.com/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार