भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दिवगंत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी प्रदेश सरकार के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई जाएगी। इसके लिए इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
गौरतलब है कि इसके पहले स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने मगंलवार को सुबह कहा था कि डॉ. कलाम की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल कर प्रदेश के स्कूल और कॉलेज में पढ़ाया जाएगा। दोपहर में मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा मंत्री के विचार पर मोहर लगा दी।