नई दिल्ली। निर्देशक मेघना गुलजार का कहना है कि 2008 में हुए आरुषि-हेमराज हत्याकांड पर आधारित उनकी फिल्म ‘तलवार’ ने एक हद तक नजरिया जरूर बदला लेकिन ऐसा कहना गलत होगा कि इस मामले में राजेश तलवार और नूपुर तलवार को बरी करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले में फिल्म की कोई भूमिका रही।
तलवार दंपति को बरी किए जाने के फैसले को सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। मेघना ने कहा कि हमारा न्याय तंत्र सभी पूर्वाग्रहों से मुक्त होकर काम करता है। उन्होंने भी मामले के तथ्यों को देखा, जैसा हमने भी किया था और अधिक निष्पक्षता के साथ काम किया। उन्होंने कहा ‘‘मैं वास्तव में यह बात मानना चाहूंगी कि फिल्म ने एक हद तक लोगों के नजरिए को बदला। वर्ष 2015 में आई फिल्म ‘तलवार’ में कोंकणा सेन शर्मा, नीरज काबी और इरफान खान मुख्य भूमिका में थे।