उज्जैन: हिंदी के विकास एवं पत्रकारिता के लिए तीन दशकों तक किये गए कार्यों के लिए विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर द्वारा 13 दिसंबर, 2018 को बाबा महाकाल की नगरी ‘उज्जैन’ में आयोजित अपने 22 वें महाअधिवेशन में मूलता: फैजाबाद (अब अयोध्या) के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव को “विद्यावाचस्पति” की ‘मानद उपाधि’ से सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि पहले यह सम्मान इसी वर्ष 13-14 अप्रैल, को होने वाले कार्यक्रम में दिया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उक्त कार्यक्रम को स्थागित करना पड़ा था ।
उल्लेखनीय है कि श्री श्रीवास्तव पिछले तीन दशकों से हिंदी पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। उत्तर प्रदेश हरियाणा, दिल्ली, असम, महाराष्ट्र एवं आंध्र आंध्र प्रदेश के विभिन्न अखबारों में वरिष्ठ पदों पर पत्रकारिता की है। वर्तमान में लखनऊ से पर्यटन पर आधारित देश की पहली हिंदी त्रैमासिक पत्रिका “प्रणाम पर्यटन” का संपादन कर रहे हैं ।अब तक पत्रकारिता के राष्ट्रीय सम्मान सहित तमाम सामानों से सम्मानित किए जा चुके हैं ।