Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeभारत गौरवकुंभ से अभिभूत हुए मॉरीशस के प्रधान मंत्री

कुंभ से अभिभूत हुए मॉरीशस के प्रधान मंत्री

कुम्भ नगर। कुंभ की दिव्यता से अभिभूत मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने गुरूवार को कहा कि त्रिवेणी के पावन संगम पर सजा कुंभ मेला पूरी दुनिया को अनेकता में एकता बनाये रखने का विशाल संदेश देता है और भारतीय संस्कृति की यही विशेषता उनके देश को यहां की जड़ जमीन से जोड़े रखे हुये है। प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने के बाद तड़के वाराणसी से प्रयागराज पहुंचे श्री जगन्नाथ ने कुंभ नगरी में स्थित गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर पत्नी के साथ पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और पवित्र जल का आचमन किया।

पुरोहित प्रदीप और दीपू मिश्रा ने मारीशस के प्रधानमंत्री को पत्नी के साथ पूजन कराया। पुरोहित प्रदीप ने बताया कि श्री जगन्नाथ ने तमिल रीति रिवाज के अनुसार त्रिवेणी में पूजा अर्चना की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में मारीशस के प्रधानमंत्री ने कहा “ मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रगुजार हूं जिनके सहयोग से मुझे पत्नी के साथ विशाल कुंभ और पावन संगम के दर्शन सुलभ हुये। संगम तट से मैं मॉरीशस वासियों के लिये एक अच्छा और बड़ा संदेश लेकर जा रहा हूं।

निश्चय ही मेरी यह यात्रा भारत के संबंधाें को और प्रगाढ़ करेगी। उन्होने कहा “ कुंभ की दिव्यता और औलोकिकता से मैं और मेरे साथ आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अभिभूत है। यह मेला भारत में अनेकता में एकता का पर्याय है जो मानव सभ्यता की रक्षा के लिये सारी दुनिया को मिलकर चलने का संदेश देता है।

जगन्नाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर उन्होने काशी में तीन दिवसीय 15वे भारतीय प्रवासी सम्मेलन में शिरकत किया। उन्होंने श्री मोदी को इस बड़े और सफल आयोजन के लिए बधाई दी। जाते समय उन्होने दोनो हाथ जोड़कर कहा, “ जय हिन्द जय मॉरीशस”

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार