नई दिल्लीः ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड (ZEEL) के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री ने अपने #VoteKar अभियान के जरिए गोयंका से वोटर जागरुकता फैलाने की अपील की थी, जिसका आभार व्यक्त करते हुए श्री गोयनका ने कहा ज़ी समूह इस बात का पूरा प्रयास करेगा कि नौजवान वोट डालने के अपने कर्तव्य के प्रति जागरुक हों.
श्री पुनीत गोयनका ने कहा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए गोयनका ने ट्वीट किया ‘धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी जी मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग निश्चित तौर पर युवाओं में जागरुकता लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ज़़ी समूह में हम निश्चित तौर पर यह प्रयास करेंगे कि नौजवान देश के नागरिक और राष्ट्र का भविष्य होने के नाते मतदान के अपने कर्तव्य के प्रति जागरुक हों.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया और मनोरंजन उद्योग के प्रतिष्ठित लोगों से वोटिंग के प्रति जागरुकता पैदा करने की अपील की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग होने से संसदीय लोकतंत्र मजबूत होता है.
देश में 10 लाख पोलिंग स्टेशनों पर 90 करोड़ लोग इस लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. मतदान 11 अप्रेल से शुरू होगा और 7 चरणों में संपन्न होगा.