सोशल मीडिया से लेकर अन्य किसी भी मंच पर फैल लरही फर्जी खबरों की सच्चाई अब आप आसानी से जान सकेंगे। ‘प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो’ (पीआईबी) ’ ने एक ईमेल एड्रेस जारी किया है। ‘पीआईबी’ की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति को किसी सूचना/न्यूज के फेक होने की आशंका हो तो उसे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह उस सूचना/न्यूज का स्नैपशॉट अथवा यूआरएल pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकता है।
यहां इसे चेक कर पता लगाया जाएगा कि क्या ये फेक है अथवा सही है। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। फेक्ट चेक यूनिट में ‘पीआईबी’ के अधिकारियों को शामिल करने के साथ ही कांट्रै्क्ट के आधार पर कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की मॉनीटरिंग कर फेक न्यूज के बारे में पता लगाएंगे। पीआईबी की ओर से जारी ट्वीट में यह भी कहा गया है कि सिर्फ सरकारी विभागों/मंत्रालयों/सरकारी योजनाओं से संबंधित सूचना/न्यूज की ही चेकिंग की जाएगी।