एक महिला ने छुट्टी के लिए अपने बॉस को अपनी कार के पंक्चर हो चुके टायर की तस्वीर भेजी और फिर ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गई। इसके बाद अब इस महिला द्वारा बनाए गए बहाने और उसके लिए यूज की गई तस्वीर को लेकर लोग खूब मजाक बना रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, एक महिला ने दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए अपने बॉस को गाड़ी के पंक्चर टायर की तस्वीर भेजी थी। उसने बहाना बनाया था कि कार का टायर पंक्चर है और वो दफ्तर नहीं आ सकेगी। इसके लिए उसने जो तस्वीर भेजी थी असल में वो इंटरनेट से सर्च की गई थी। इस तस्वीर में टायर में धंसी कील देखकर कोई भी कह सकता है कि यह एडिटेड है और अलग से जोड़ी गई है। महिला द्वारा भेजी गई यह तस्वीर उसकी साथी कर्मी ने ट्विटर पर शेयर कर दी।
उसने लिखा, मेरी सहकर्मी ने यह तस्वीर भेजकर कहा है कि इस कील की वजह से उसकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया और वो दफ्तर नहीं आ सकती। मैं चाहती हूं कि आप इस तस्वीर को देखें जो सहकर्मी ने बॉस को भेजी है। जैसे ही यह तस्वीर सामने आई लोगों ने इसका जमकर मजाक बनाना शुरू कर दिया।
कुछ लोगों ने तो कील लगे असली टायर्स की तस्वीर भी शेयर कर दी और कहा कि अगली बार यह तस्वीर यूज कर लेना।
एक दो यूजर्स ने तो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की ही तस्वीर यह कहते हुए शेयर कर दी कि इससे छुट्टी आसानी से मिल जाएगी।