राजदीप सरदेसाई 2 007 में सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ कांड में फर्उजी खबर चलाने के मामले में माफी माँगने केबाद सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों पर सरदेसाई ने चुप्पी साध ली है। सीएनएन- आईबीएन के संपादक थे तब उन्होंने आईपीएस अधिकारी राजीव त्रिवेदी पर मुठभेड़ की घटनाओं में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप लगाया था, जिससे नाराज त्रिवेदी ने अदालत में जाकर राजदीप को चुनौती दी थी। पिछले साल नवंबर में राजदीप सरदेसाई ने इस मामले में गलती स्वीकार करते हुए अदालत में शपथ पत्र देकर माफी मांग ली थी। ,सोशल मीडिया पर सरदेसाई का यही माफीनामा वायरल करके उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
भाजपा की आईटी सेल के अमित मालवीय ने सरदेसाई का जिक्र करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है ‘राजदीप सरदेसाई को गलती का अहसास तब हुआ जब उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया, क्योंकि उस स्थिति में उनके पास माफी मांगने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। लेकिन वे सोहराबुद्दीन शेख को पीड़ित साबित करने वाले प्रोपगेंडा का हिस्सा थे।’ मालवीय की तरह कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सरदेसाई की पत्रकारिता पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उनके माफीनामा को भी वायरल किया जा रहा है, जिसे आप यहां देख सकते हैं।