कोरोना के खौफ के मद्देनजर ‘जी मीडिया’ (Zee Media) का बिजनेस न्यूज चैनल ‘जी बिजनेस’ (Zee Business) भी आगे आया है और सरकार से ‘बंद करो बाजार’(#BandKaroBazaar) मुहिम के तहत स्टॉक मार्केट को बंद करने की मांग की है। ‘जी बिजनेस’ के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए एक्सचेंज, SEBI और सरकार को शेयर बाजार को बंद करने का ऐलान करना चाहिए।
निवेशकों की मांग को उठाते हुए अनिल सिंघवी का कहना है कि शेयर मार्केट में काम करने वालों के लिए घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करना संभव नहीं है। जीवन और पैसा दोनों बचाना बहुत जरूरी है। इसलिए स्टॉक मार्केट को फिलहाल बंद कर देना चाहिए।
इस मुहिम को शुरू करते हुए ‘जी बिजनेस’ ने लोगों से भी राय मांगी है कि क्या बाजार बंद होना चाहिए। चैनल की ओर से कहा गया है कि अगर आपको लगता है बाजार बंद होना चाहिए तो ‘जी बिजनेस’ के साथ जुड़िए और ट्विटर पर #BandKaroBazaar के साथ ट्वीट कर अपनी राय दीजिए। अनिल सिंघवी का मानना है कि लोग यदि सुरक्षित रहेंगे तो बाजार में कमाई का मौका तो आने वाले समय में भी मिल सकता है।