सरकार दवाओं के मामले , जिसके कारण बार बार मेडिकल स्टोरों कि हड़ताल हो रही है , उसके कारण आम लोगों के साथ सीनियर सिटीजन्स कि भी मुसीबते बढ़ने वाली हैं | मैं बात को अपने ही उदहारण से शुरू करता हूँ | मैंने १५ साल पहले हिंदुजा अस्पताल से आप्रेशन करवाया था | उस समय डॉक्टरों ने एक दवा लिख कर दी थी जिसके बारे में कहा गया था कि इसे जिंदगी भर लेना पड़ेगा | मेरे मेडिकल स्टोर वाले को भी मेरी बीमारी और उसकी दावा के बारे में मालूम है , पर नए FDA कानून के तहत वो मजबूर है | मैं हर १५ दिन की दवा एक साथ लेता हूँ | यानि हर १५ दिन में मुझे अस्पताल जाना पड़ेगा और डॉक्टर से लिखवाना पड़ेगा | अव्वल तो अस्पताल में डॉक्टर का अपॉइंटमेंट २ महीने के पहले मिलता नहीं | २-४ महीने कि दवा एक साथ खरीदने की मेरी ताक़त नहीं , दूसरे ६५ साल कि उम्र में बार – बार हिंदुजा महिम तक जाना भी आसन नहीं है |
सीनियर सिटीजन होने के नाते 'यहाँ कल की ख़बर नहीं और सामान जिंदगी का 'खरीद कर नहीं रखा जा सकता | यही हाल डायबिटीज़ , कोलेस्ट्रोल ,ब्लड प्रेशर जैसी लम्बी चलने वाली दवाइयों का भी है | पहले लम्बी चलने वाली बीमारियों डायबिटीज़ , कोलेस्ट्रोल ,ब्लड प्रेशर आदि कि दवाइयां तो सालों – साल एक ही पर्चे से खरीदते रहते हैं | अब तो सरकार और दवाइयों वालो की लड़ाई में आम आदमी पिस रहा है |आलम यह है कि सर्दी , खांसी ,दस्त ,सिरदर्द जैसी सामान्य सी बीमारियों के लिए भी केमिस्ट बिना परचे के दवाइयां नहीं दे रहे हैं | अब तो बस डॉक्टरो का ही फायदा ही फायदा हैं | क्योकि कई बीमारियों में लोग डॉक्टर की फीस बचाने कि वजह से केमिस्ट से ही सीधे दवाइयां ले लेते थे अब तो ४ आने कि मुर्गी के लिए १२ आने का मसाले के लिये देने होंगे |
अशोक भाटिया , सचिव – वसई ईस्ट सीनियर सिटीजन एसोसिएशन
ASHOK BHATIA
HON.SECRETARY
VASAI EAST SENIOR CITIZEN'S ASSOCIATION(Regd)
A / 001 , VENTURE APARTMENT ,NEAR REGAL, SEC 6, LINK ROAD , VASANT NAGARI ,VASAI EAST -401208 DIST -THANE MAHARASHTRA
DIST -THANE [MUMBAI] MOB. 09221232130