अंतरराष्ट्रीय शख्सियतों की मौजूदगी में दुधवा लाइव इंटरनेशनल जर्नल व शिव कुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वेबिनार 10 मई 2020 को दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 4:30 पर सम्पन्न हुआ, वेबिनार के मुख्य विषय लॉकडाउन बनाम मानवता एवं मानवीय सम्बंध (लॉकडाउन वर्सेज ह्यूमैनिटी ऐंड हुमिनिटेरियन रिलेशन्स) पर सबसे पहले अपना वक्तव्य मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित व प्रख्यात समाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडेय ने दिया, लॉकडाउन में मजदूरों की बात, रिवर्स माइग्रेशन में गांवों में उनकी रोजी रोटी के प्रबंध के लिए राशनकार्ड की स्थिति व अनाज वितरण के जमीनी हालात क्या हैं और कैसे होने चाहिए इस पर विचार व्यक्त किए।
साथ ही मनरेगा जैसी बेहतरीन योजनाएं जो यूपीए सरकार में शुरू की गई उनकी अब महत्वपूर्ण भूमिका होगी, लौट रहे हज़ारों मजदूरों के लिए…जैसी मौजू बात पर चर्चा हुई, वेबिनार में दूसरे स्पीकर रहे सामाजिक कार्यकर्ता व सिटीजन न्यूज सर्विस से जुड़े बॉबी रमाकांत ने कोविड19 के दौर के लॉकडाउन में तंबाकू व एल्कोहल के इस्तेमाल से समाज पर इस बीमारी का क्या असर होगा विषय पर अपनी बात कही, तीसरे स्पीकर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में हिन्दी के प्रोफ़ेसर व कथाकार डॉ देवेंद्र रहे, उन्होंने कोरोना काल में सभ्यताओं के चीथड़े उड़ते हुए देख रही मानवता को अब ये समझ लेना चाहिए कि हमारी सभ्यताएं प्रकृति में कितनी महत्वहीन व कमज़ोर हैं, प्रकृति हमारी बेजा हरकतों का जवाब ले रही है, दुधवा लाइव के वेबिनार में तीसरे स्पीकर एशोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सटीज के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ आलोक कुमार मिश्रा ने ब्रेन मैपिंग, ब्रेन स्कैनिंग के मुद्दों पर बेहतरीन परिचर्चा की, उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन व उन पर बनी एक फ़िल्म दिखाई जो पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, दलाई लामा, क्रिकेटर विराट कोहली जैसे दिग्गजों के दिमाग़ का अध्ययन किया, की कैसे उनके ब्रेन आम लोगों से #अलाहिदा हैं, कैसे उन्होंने अपने दिमाग को विकसित किया, साथ ही लॉकडाउन में खुद को कैसे मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रखे इन सभी बातों पर सवाल जवाब हुए।
इस इंटरनेशनल वेबिनार को होस्ट किया शिव कुमारी देवी मेमिरियल ट्रस्ट के संस्थापक व दुधवा लाइव जर्नल के सम्पादक कृष्ण कुमार मिश्र ने, वेबिनार में सहयोगी संस्थाओं में डिकोड एक्ज़ाम, बेस्ट बायो क्लासेज़ व शाहजहांपुर के रोटरी क्लब की अहम भूमिका रही, वेबिनार में एंकरिंग रामा यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अंजली दीक्षित ने की। वेबिनार में सहयोगी आयोजक एम्स के आर्थोपेडिक्स विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विवेक दीक्षित और बेस्ट बायोक्लासेज के संस्थापक ब्रजेन्द्र सिंह ने अपनी सहभागिता दी। वेबिनार की समयावधि 2 घण्टे 30 मिनट रही। वेबिनार में सभी पार्टीसिपेंट्स को एसकेडीएमटी इंडिया व दुधवा लाइव जर्नल की तरफ से ई सर्टिफिकेट व सम्मानित स्पीकर्स को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा, वेबिनार की विस्तृत रिपोर्ट व समिक्षा दुधवालाइव डॉट कॉम पर प्रकाशित होगी।