Monday, May 6, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचअब उत्पाद का मूल देश उत्पाद पर लिखना होगा

अब उत्पाद का मूल देश उत्पाद पर लिखना होगा

मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने सरकारी पोर्टल जेम पर विक्रेताओं के लिए उत्पाद का मूल देश बताना अनिवार्य कर दिया है। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के तहत विशेष पोर्टल गवर्मेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) पर बिकने वाले उत्पादों में स्थानीय मैटेरियल की हिस्सेदारी बताने का भी प्रावधान किया गया है।

पोर्टल के सीईओ तल्लीन कुमार ने कहा कि जेम पर विक्रेताओं के लिए नया उत्पाद पंजीकृत करने पर उसका मूल देश (कंट्री ऑफ ओरिजिन) को अंकित करना अनिवार्य कर दिया गया है। जो विक्रेता इससे पहले अपने उत्पादों को पंजीकृत कर चुके हैं, उन्हें भी यह जानकारी अपडेट करनी होगी, नहीं तो उनका उत्पाद पोर्टल से हटा दिया जाएगा।

नए फीचर में मूल देश बताने के साथ-साथ उत्पादों में स्थानीय माल का कितना इस्तेमाल हुआ है, यह भी बताना होगा। पोर्टल पर मेक इन इंडिया फिल्टर खरीदारों को भारतीय उत्पाद चुनने में मदद करेगा। खरीदार चाहे तो केवल उन उत्पादों को भी खरीद सकता है, जिनमें 50 फीसदी स्थानीय मैटेरियल इस्तेमाल हुआ है।

जेम शुरुआत से ही मेक इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। इससे पहले, सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ऐसे उत्पादों व सेवाओं को वरीयता देने की बात कही थी, जिनमें 50 फीसदी या इससे ज्यादा स्थानीय मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ हो।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार