मुंबई। केशव सृष्टि – ग्राम विकास योजना पालघर जिले में, ७५ वनवासी गावों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिछले ३ वर्षो से कार्यरत है। ग्रामीण वनवासी बहनों को कुटीर उद्योग द्वारा सक्षम बनाना भी अपने कार्य का एक अंग है।
इसी कड़ी में “प्रोजेक्ट ग्रीन गोल्ड” के माध्यम से पालघर जिले के विक्रमगढ़ तालुका में, ३०० वनवासी महिलाओं को बाम्बू हस्तकला प्रशिक्षण प्रदान किया है। इस प्रकल्प में कुल ९ गाव शामिल है, जिनके स्वतंत्र रूप से चलने वाले १० उद्योग समूह बने है। इस वर्ष रक्षाबंधन निमित्त हमारी बहनोंने ५०,००० बाम्बू की राखीयां बनाई है। ये राखीयां चीन से आयात हो रही यांत्रिक राखीयों को करारा जवाब है। उत्कृष्ट दर्जे की यह राखीयां सिर्फ २५ रुपये के दाम में मिलेगी । आशा है अपनी वनवासी बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में आप सभी योगदान देंगे । मुंबई और आसपास यह आपके घर तक पहुँचाने की व्यवस्था है।कृपया संपर्क करें।
किशोर
7021633415
मुकेश
9821343125